वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन टीम ने दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन 15 खिलाड़ियों के नाम का खुलासा कर दिया है, जो इस मेंगा इवेंट में टीम इंडिया को खिताब दिलाने के लिए जोर लगाएंगे। वही, अनफिट केएल राहुल का चयन हुआ है। उन्हें एशिया कप के लिए चुना गया था, लेकिन वह शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाए। ऐसे में मैच के लिए उन्हें फिटनेस साबित करना होगा।
जहां युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं, अक्षर पटेल और ईशान किशन टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। भारत में पांच अक्तूबर से 19 नवंबर तक यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला चेन्नई में आठ अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगा।
विश्व कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान) , शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।
ये पहली बार खेलेंगे विश्व कप
मालूम हो कि भारत की तरफ से ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर पहली बार विश्व कप खेलेंगे।