आम आदमी पार्टी में सोमवार को यूपीएससी की तैयारी कराने वाले सह मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा शामिल हो गये हैं। आप पार्टी के संयोजक सह पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में अवध ओझा ने आप का दामन थाम लिया। वे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ आप मुख्यालय पहुंचे थे। जिसके बाद अवध ओझा के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी गयी। वहीं, अवध ओझा अपनी राजनीतिक कैरियर की शुरुआत दिल्ली विधानसभा चुनाव से कर सकते हैं। दरअसल आने वाले दिनों में दिल्ली विधानसभा चुनाव होनी हैं। सोशल मीडिया पर भी अवध ओझा को काफी पसंद किया जाता हैं। उन्हें सोशल मीडिया पर ओझा सर के नाम से जाना जाता हैं। अवध ओझा यूपी को गोंडा शहर के रहने वाले हैं। वे पढ़ाने के अगल अंदाज की वजह से हमेशा चर्चित रहते हैं।