टाटा मोटर्स इंडियन मार्केट में अब टाटा माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में बेहद पॉपुलर पंच का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह तैयारी फेस्टिवल सीजन को देखते हुए किया जा रहा है। लंबे समय से टाटा पंच ईवी की टेस्टिंग चल रही है। जिसके बाद अब खबर आ रही है कि अगले महीने यानी अक्टूबर के फेस्टिवल सीजन के दौरान बाजार में पंच का इलेक्ट्रिक वेरिएंट उतारेगा। हालांकि, इस बारे में टाटा मोटर्स की तरफ से आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।
कार की 10 लाख हो सकती है शुरुआती कीमत,फ़ीचर्स में बदलाव
लोगों को लंबे समय से टाटा पंच ईवी का इंतजार है। रिपोर्ट्स की मानें तो ,कंपनी इस कार की किमत 10 लाख रुपये से शुरु कर सकती है। यह एक्स शोरूम प्राइस है। पंच इलेक्ट्रिक के लॉन्च से पहले ही इसके लुक और फीचर्स की जानकारी सामने आ रही है। पंच ईवी में भी हालिया लॉन्च टाटा नेक्सॉन ईवी जैसी स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलेगा। टाटा पंच ईवी को कंपनी की जिपट्रॉन टेक्नॉलजी के साथ पेश किया जाएगा। इसमें लगे बैटरी पैक की रेंज 300-350 किलोमीटर प्रति चार्ज तक की हो सकती है। इसके साथ ही पंच के आइस वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी होगा। संभावना है कि पंच ईवी में 10.25 इंच की स्क्रीन देखने को मिल सकते है।