मौलाना मजहरुल हक़ अरबी फ़ारसी विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया। जिसमें विवि के विद्यार्थियों ने अभियान की अगुवाई की। दरअसल आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला के तहत एक कदम स्वच्छता की ओर संकल्प के साथ विवि परिसर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अभियान में पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के अलावा फ़ारसी, अरबी, इस्लामिक अध्ययन केंद्र, उर्दू और अंग्रेजी विभाग के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिसके तहत स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। इसकी खास बात यह रही की विवि के विद्यार्थियों ने ही अभियान को लीड किया।
पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार ने कहा कि स्वच्छता को अपने आचरण और जीवन शैली में इस तरह शामिल करना चाहिए कि वह आपकी आदत बन जाए। क्योकिं यदि कोई व्यक्ति स्वच्छ नहीं है, तो वह स्वस्थ नहीं रह सकता है। इसके मद्देनजर हर लोगो को सजग रहने की जरुरत है। यह हमें जीवन में सकारात्मक असर डालता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में जारुकता फैलाने के लिए इस तरह के आयोजन मिल का पत्थर साबित होगा।अभियान के तहत अपने आसपास के परिसर को स्वच्छ रखने के संदेश को लेकर पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग और घरों में पड़े कबाड़ से उत्पादक सामग्री निर्माण प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है। इस तरह के आयोजनो से बच्चों के क्रिएटिविटी को उभारने में मदद मिलती है। विवि परिसर में इस तरह के अभियान आगे भी आयोजित होते रहने चाहिए। इसके माध्यम से बच्चों को इस अहम विषय पर अवेयर किया जा सकेगा।
डॉ रणजीत ने कहा कि आसपास के परिवेश को साफ़ करना हमारा दायित्व है। डॉ निखिल ने कहा कि पढाई और सफाई शिक्षा का महत्वपूर्ण भाग होना चाहिए। फ़ारसी विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर जमशेद ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस अभियान को सफल बनाकर देश के प्रति अपना कर्तव्य को निभाया जा सकता हैं। इसमें समाज के लोगों को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। स्वच्छ भारत अभियान पर मानविकी संकायाध्यक्ष के डॉ एजाज आलम और शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ मुक्ता सिन्हा ने भी अपने विचारों को रखा। कार्यक्रम में डॉ जावेद, डॉ तहसीन, डॉ अब्रारुल, डॉ अनवारुल, डॉ तारिक़, डॉ तृष्णा, डॉ फैजल रहमान, डॉ नौशाद, रिचा, चंदेश्वरी सहित. सपना, नाहिद, नाज़,दीपशिखा,आनंदिता,नजीर समेत अन्य उपस्थित थे।
Place your Ad here contact 9693388037