भारतीय रेलवे में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने वर्षों से चल रही परंपरा को खत्म करने का फैसला लिया है। इस फैसले के तहत रेलवे कर्मचारी भी अब ऑनलाइन छुट्टी के लिए आवेदन कर सकेंगे। अब तक रेलवे कर्मचारियों को अवकाश लेने के लिए लिखित में आवेदन करना पड़ता था। इन समस्याओं को लेकर रेलवे ने कर्मचारियों हित के मद्देनजर एक पोर्टल लांच किया है। जिसके तहत रेल कर्मचारियों को अब लिखित में छुट्टी के लिए अप्लाई नहीं करना होगा। कर्मचारी अब ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल के जरिए छुट्टी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। छुट्टी की मंजूरी भी उन्हे ऑनलाइन ही मिल जाएगी। इस सिस्टम में रेल कर्मचारियों को पूरी जानकारी ऑनलाइन ही मुहैया कराया जाएगा। रेलवे का कहना है कि इस सिस्टम के जरिए छुट्टी लेने की प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी।
वही, इस व्यवस्था से छुट्टी के आवेदन को अधिकारी काफी दिनों तक नहीं रोक पाएंगे। छुट्टी नहीं देने पर उसका कारण भी उन्हें ऑनलाइन ही बताना होगा। इस नए सिस्टम को लेकर रेलवे कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दी जाएगी। जिससे वे इन नए व्यवस्था का लाभ उठा सके। बताते चले पिछले कई सालों से रेल कर्मचारी लिख कर अथवा फोन के जरिए छुट्टी लेते आ रहे हैं।
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल पर इस तरह करें आवेदन
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार कर्मचारी अब आसानी तरीके से आवेदन कर सकेगे। पहले कर्मचारी एचआरएसएस सिस्टम पर क्लिक करें। उसके बाद अपना नाम, उनका पद, पीएफ नंबर, यूनिट और फैमिली डिटेल्स अपलोड करना होगा। इसके अलावा ट्रांसफर, प्रमोशन और उन्हें कोई अवॉर्ड मिला है, तो इसकी जानकारी भी अपडेट करनी होगी। जिसके बाद इस पोर्टल में उक्त कर्मचारी का सर्विस रिकॉर्ड भी ऑनलाइन उपलब्ध होगा। वही, इस प्रक्रिया में रेलवे अधिकारी और रेलकर्मी सिर्फ अपने पोर्टल की ही जानकारी देख सकेंगे। यह सुविधा रेलवे से रिटायर हुए कर्मियों के लिए भी उपलब्ध रहेगी।
पोर्टल पर छुट्टी लेने की प्रक्रिया एक अगस्त से शुरू
इस पोर्टल के जरिए छुट्टी लेने की प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू हो चुकी है। रेलवे आने वाले दिनों में सभी 19 जोन और 70 रेल मंडलों के डाटा को पोर्टल पर अपलोड करेगा। इसके लिए यूजर नेम और पासवर्ड सभी रेल कर्मियों के लिए अलग- अलग होंगे। पोर्टल को खोलने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गए ओटीपी मांगे जाएगे। रेलकर्मियों को अपनी ड्यूटी छोड़कर अब अपने विभाग के अधिकारी के पास छुट्टी लेने के लिए चक्कर नहीं लगाना होगा। इन व्यवस्था से रेलकर्मियों का ड्यूटी का समय बचेगा। रेलकर्मियों को पोर्टल पर अपना पीपीओ नंबर और जन्मतिथि डालनी होगी। इसके बाद ही तमाम जानकारी पोर्टल पर दिखाई देने लगेगी।