दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जमानत दे दी है। बहस के दौरान ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत का विरोध नहीं किया। जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सांसद से कहा कि इस केस के बारे में मीडिया में बयान ना दें। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जमानत की शर्तें निचली अदालत तय करेगा। जिसके बाद दिल्ली की मंत्री सह आप की नेता आतिशी ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय सिंह को जमानत देने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने जमानत की खबर शेयर करते हुए एक्स पर लिखा सत्यमेव जयते।
Place your Ad here contact 9693388037