उड़ीसा हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस डॉ़ बीआर सारंगी को झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की अनुशंसा सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की सेवानिवृत्ति के उपरांत यह अनुशंसा की गयी है। डॉ बीआर सारंगी 20 जून 2013 को उड़ीसा हाईकोर्ट के जस्टिस बने थे। इससे पहले करीब 27 सालों तक उड़ीसा हाईकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट में उन्होंने वकालत किया था।दरअसल झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा गुरुवार को सेवानिृत्त हो गए। 29 दिसंबर से झारखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस एस चंद्रशेखर को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
Place your Ad here contact 9693388037