एशिया कप में पाकिस्तान ने जीत के साथ आगाज की है। टीम के कप्तान बाबर आजम के नेतृत्व में पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों के बड़े अंतर से हराया दिया। इसके साथ ही रनों के मामले में भी पाकिस्तान की यह वनडे में तीसरी सबसे बड़ी जीत है। कप्तान बाबर और इफ्तिखार अहमद की शतकीय पारियों ने टीम को मजबूत स्थित में ला दिया। वही, दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 131 गेंद में 214 रन की साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 342 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर सका। बाबर आजम ने 131 गेंद की पारी में 14 चौके और चार छक्के की मदद से 151 रन बनाये। जबकि इफ्तिखार ने 71 गेंद की नाबाद पारी में 11 चौके और चार छक्के की मदद से 109 रन बनाये। इफ्तिखार का यह पहला वनडे शतक है। बाबर की बात करे, तो सबसे कम पारियों में 19 शतक पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गये।दोनों देशों के बीच यह पहला वनडे मैच है । इस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने नेपाल के गेंदबाजों की अनुभवहीनता का पूरा फायदा उठाया। जवाब में नेपाल की पूरी टीम 23.4 ओवर में 104 रन पर ही सिमट कर रह गयी।