एसएसपी चंदन सिन्हा मंगलवार को वाहन चेकिंग का जायजा लेने सादे लिबास में सड़कों पर निकले। इस दौरान एसएसपी ने पाया कि अल्बर्ट एक्का चौक पर जांच कड़ाई से की जा रही थी। वही, सुजाता चौक, अरगोड़ा चौक, न्यू मार्केट चौक और लालपुर चौक समेत अन्य स्थानों पर जांच में ढिलाई बरती गयी। जिसपर एसएसपी ने नाराजगी जाहिर की। जिन स्थानों पर वाहन चेकिंग सही तरीके से नहीं हो रहे थे, उस क्षेत्र के थानेदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। दरअसल एसएसपी ने मंगलवार की सुबह 5:30 से 7:30 बजे तक दो पहिया वाहनों की सघन जांच का निर्देश दिया था। यह जांच अल्बर्ट एक्का चौक, सुजाता चौक, अरगोड़ा चौक, न्यू मार्केट चौक और लालपुर चौक पर करने को कहा गया था। इसको लेकर एसएसपी शहर के सड़कों पर निकले थे। वही, अच्छी तरह से वाहन चेकिंग का कार्य कर रही अल्वर्ट एक्का चौक पर पुलिस टीम को एसएसपी की ओर से पुरस्कृत करने का आदेश दिया गया है। बताते चले कि हेलमेट पहने होने के कारण कोई भी पुलिसकर्मी एसएसपी को सादे लिबास में पहचान नहीं सका था।