कश्मीर के अनंतनाग में बीते बुधवार से जारी मुठभेड़ अब खत्म हो चुकी है। जिले के कोकरनाग के गडूल के घने जंगल और पहाड़ी इलाके में सात दिन तक चला एनकाउंटर मंगलवार को पूरा कर लिया गया है। फिलहाल उस क्षेत्र की तलाशी अभियान जारी है। मुठभेड़ के दैरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। इन में लश्कर कमांडर उजैर खान का नाम भी शामिल है। एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि लश्कर कमांडर उजैर खान को मार दिया गया है। उसके पास से हथियार भी बरामद किए गए है। इसके साथ ही एक और आतंकवादी का शव मिला है। अब अनंतनाग मुठभेड़ खत्म हो गई है, लेकिन तलाशी अभियान जारी है। वही, कोकरनाग में हुई मुठभेड़ में तीन सुरक्षा अधिकारी और एक सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गए। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की शाखा टीआरएफ ने ली थी। हमले को अंजाम देने में 10 लाख का इनामी आतंकी उजैर खान शामिल था। उजैर खान स्थानीय आतंकवादी था, जो कोकरनाग के नौगाम गांव का रहने वाला था।