रामनवमी पर राम भक्तों के लिए कृष्णा नगर कॉलोनी के श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर के बाहर सामाजिक संगठनों ने सेवा शिविर लगाया। जिसमें गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, बहावलपुरी पंजाबी समाज व महिला समिति और गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब स्त्री सत्संग सभा ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। बुधवार को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा श्री राधा कृष्ण मंदिर मंदिर के समीप छबील लगाकर शरबत की सेवा की गई।
वही, बहावलपुरी पंजाबी समाज ने शिविर के माध्यम से चाय, बिस्किट और टॉफी का वितरण किया। इधर गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब स्त्री सत्संग सभा ने भी भक्तों के बीच जलेबी बांटे।
मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि शिविर सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा, बसंत काठपाल,अनूप गिरधर, सुरेश मिढ़ा, हरविंदर सिंह, हरीश तेहरी, बहावलपुरी पंजाबी समाज संस्था के संरक्षक डॉ सतीश मिढ़ा, अध्यक्ष ललित किंगर, नरेश पपनेजा, वेद प्रकाश मिढ़ा, लक्ष्मण दास मिढ़ा, प्रमोद चूचरा, किशोरी पपनेजा, मुकेश बजाज, जितेंद्र मुंजाल, आशीष दुआ, कवलजीत मिढ़ा, रवि नागपाल, कमलेश मिढ़ा, ऋचा मिढ़ा और गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब स्त्री सत्संग सभा के प्रकाश गिरधर, गिरीश मिढ़ा, अमरजीत मुंजाल, सोनू खुराना समेत अन्य सक्रिय सदस्यों की देखरेख में सफलतापूर्वक संचालित की गयी।