सिंगापुर में एक भारतीय मूल के पुलिस अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मरने से पहले एक सोशल मीडिया पोस्ट में पुलिस अधिकारी ने अपने साथ पुलिस विभाग में नस्लीय भेदभाव होने के गंभीर आरोप लगाए थे। अब सिंगापुर के कानून और गृह मामलों के मंत्री के षणमुगम ने सिंगापुर पुलिस फोर्स को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस अधिकारी ने आरोप लगाए थे कि उसके कार्यालय में उसे नस्लीय भेदभाव और प्रताड़ित किया जा रहा था। मृतक पुलिस अधिकारी की पहचान उवाराजा गोपाल (36 वर्षीय) के रूप में हुई है। गोपाल शुक्रवार को यिशुन हाउसिंग एस्टेट में अपार्टमेंट ब्लॉक में बेहोश पाया गया था। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। गोपाल की मौत पर षणमुगम ने शुक्रवार शाम को एक फेसबुक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने दिवंगत पुलिस अधिकारी के परिवार के प्रति संवेदनाएं साझा की।