झारखंड हाईकोर्ट में गुरुवार को राजधानी रांची में सीवरेज-ड्रेनेज परियोजना को पूरा करने का आग्रह करनेवाली जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने रांची नगर निगम से कहा कि शहर में सीवरेज-ड्रेनेज परियोजना फेज वन के शेष बचे 15 प्रतिशत काम को जल्द पूरा करें। आपको इसके लिए एनएचएआई नो ऑब्जेक्शन दे देगा। वहीं राज्य सरकार ने फेज टू, फेज थ्री, और फोर के निर्माण कार्य के संबंध में बताया कि डीपीआर की स्क्रूटनी का काम चल रहा है। लोकसभा चुनाव के कारण चुनाव आचार संहिता लगा रहने के कारण टेंडर की प्रक्रिया अभी नहीं की जाएगी। चुनाव बाद ही टेंडर की प्रक्रिया हो सकेगी। इस पर कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा कि डीपीआर की स्क्रूटनी का काम कब तक पूरा हो जाएगा। इसको शपथपत्र के माध्यम से बताने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 16 अप्रैल को होगी। सीवरेज-ड्रेनेज परियोजना को पूरा करने को लेकर अरविंदर सिंह देओल ने जनहित याचिका दाखिल की है। जिस पर सुनवाई जारी है।