अमेरिका में पहली तिमाही में आर्थिक विकास के उम्मीद से अधिक मजबूत आंकड़े आने और रोजगार बढ़ने से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली से आज सेंसेक्स और निफ्टी सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। बीएसई का सेंसेक्स 803.14 अंक अर्थात 1.26 प्रतिशत की उड़ान भरकर 64,718.56 अंक नए शिखर और एनएसई का निफ्टी 216.95 अंक यानी 1.14 प्रतिशत की तेजी लेकर 19,189.05 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.67 प्रतिशत चढ़कर 28,776.20 अंक स्मॉलकैप 0.51 प्रतिशत मजबूत होकर 32,602.14 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3648 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1952 में लिवाली जबकि 1557 में बिकवाली हुई। वहीं 139 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 40 कंपनियों में तेजी जबकि शेष 10 में गिरावट रही।
Place your Ad here contact 9693388037