जिला बार एसोसिएशन(आरडीबीए) के 16 पदों के लिए 20 जनवरी को वोटिंग है। इसकी तैयारी चुनाव समिति के सदस्यों द्वारा की जा रही है। शनिवार को चुनाव की तैयारी को लेकर आरडीबीए के चुनाव कार्यालय में चुनाव समिति के सदस्य अजय कुमार तिवारी, अमरेंद्र कुमार झा के साथ ऑब्जर्वर राधेश्याम गोस्वामी ने बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि हर हाल में चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है। निर्णय लिया गयाकि वरिष्ठ अधिवक्ताओं एवं महिला वकील को वोट के दौरान लाइन में खड़ा नहीं रखा जाएगा। बल्कि उन्हें प्राथमिकता के साथ उनकी वोटिंग जल्द सुनिश्चित कराई जाएगी। चुनाव के दिन कार्य में लगे पदाधिकारी एवं वोटर अधिवक्ता के ड्रेस कोड का पालन करना अनिवार्य है। वोटिंग के लिए अधिवक्ताओं को स्टेट बार काउंसिल या आरडीबीए से जारी पहचान पत्र होना जरूरी है। बताया कि हर चुनाव की भांति इस बार भी दो बूथ बनाए जाएंगे। बता दें कि चुनाव में कुल 74 उम्मीदवार खड़े हैं। इसमें सात पदधारियों के लिए 33 एवं कार्यकारिणी समिति के नौ सदस्यों के लिए 41 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनके भाग्य का फैसला 2152 मतदाता करेंगे। चुनाव के अगले दिन मतपत्रों की गिनती होगी।