महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग के फार्मूला पर इंडिया गठबंधन ने मंथन किया। इस बाबत इंडिया गठबंधन की बैठक खत्म हो गई है। शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने बैठक खत्म होने के बाद पत्रकारों को बताया कि सीट शेयरिंग कों लेकर अहम बैठक हुई है। संघर्ष के इस दौर में हम सब (इंडिया गठबंधन ) एक साथ हैं। सभी सीटों पर वन टू वन बात हुई है। उन्होंने बताया कि प्रकाश आंबेकर की पार्टी को गठबंधन में शामिल करेंगे। महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं। जिसमें इंडिया गठबंधन की बात करें , तो शिवसेना (यूबीटी) उद्धव ठाकरे , कांग्रेस और शरद पवार गुट का एनसीपी शामिल है। वही, प्रकाश आंबेडकर ने अभी तक गठबंधन में शामिल होने का एलान नहीं किया है। इस पर फैसला होने के बाद ही संभवत सीटों का भी अधिकारिक तौर पर एलान कर दिया जाएगा। सूत्रों की मानें तो शिवसेना और कांग्रेस बराबर-बराबर 20-20 सीटों पर लड़ सकती है। शरद पवार की एनसीपी को छह सीटें मिल सकती हैं। सीटो के बाटवारे की घोषण के बाद ही स्थिती स्पष्ट हो पाएगी।
बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के पोते है प्रकाश आंबेडकर (दलित समाज के चिंतक)
भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के प्रकाश आंबेडकर पोते हैं। उनकी पार्टी का नाम बहुजन विकास अधाडी है। इंडिया गठंधन प्रकाश आंबेडकर को साथ लेना चाहती है। इससे दलित वोटरो को एक जुट रखा जा सकेगा। सूत्रों के अनुसार यादि प्रकाश आंबेडकर की पार्टी इंडिया गठबंधन में शामिल होती है ,तो उन्हें दो सीटे मिल सकते है।