सरना संघर्ष समिति ने सोमवार को डोमिसाइल आंदोलन में शहीदों के पूण्यतिथि पर उन्हेें याद कर श्रद्धांजलि दी। समिति के सदस्यों ने विनय तिग्गा, संतोष कुकल और कैलाश कुजूर के पूण्यतिथि कार्यक्रम में शहीद के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसकी अगुवाई सरना संघर्ष समिति के अध्यक्ष शिवा कच्छप ने की। उन्होंने कहा कि डोमिसाइल नीति की लड़ाई अभी अधुरा है। अपने हक और अधिकार से लिए संघर्ष करते रहेगे। शहीदों का सपना का पूरा कर ही आंदोलन समाप्त होगा। जबतक डोमिसाइल नीति लागू नही होता सरकार पर दवाब बनाया जाता रहेगा। उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि डोमिसाइल नीति लागू कर झारखंडीयों के हितों की रक्षा करें। मौके पर अनिता उरांव, सती तिर्की, कुलदीप उरांव, निलम उरांव, रीता खलखो , मीणा गाड़ी, मंगरी उरांव, राधा उरांव, पर्वती लकड़ा, बसंती कुजूर, कुईली उरांव, राजेश कुजूर, अरविंद बखला, विजय कच्छप , संजय तिग्गा , भानू उरांव समेत अन्य उपस्थित थे।