धनबाद के गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम से सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें प्रिंस खान कह रहा है कि अभी-अभी मैं देखा… सोशल मीडिया के माध्यम से मालूम चला है कि सरयू राय और कृष्णा आग्रवाल ये लोग जो चुल्हा पर राजनीतिक रोटी सेक रहे है, मेरा नाम लेकर… तो बता दूं कि मेरे चूल्हे में रक्त नीति का रोटी सेका जाता है…ना की राजनीति का नहीं… तुम लोगों को राजनीति करना है तो सिर्फ अपना पार्टी का राजनीति का मुद्दा उठाकर करो… नहीं तो तुम्हारे सर पर बाल जो बचा है ना ट….ला कही का…. दोनों के सर का बाल उखाड़ के रख देंगे। जनता को चुतिया बनाना…. तुम लोग को तो गम इस बात का है कि महतो को टिकट मिल गया। सा ईईईईले अपराधी सिर्फ ढुल्लू महतो है रेरे…. इससे पहले जो चार गो नरसंहार कर के विधायक जेल में है तो क्या पूजा करके जेल गया है रेरे…… मेरे प्रति राजनीति मत करना समझा… तुम लोग का औकात है प्रिंस खान को रोक देगा…. प्रिंस खान को सिर्फ प्रिंस खान रोक सकता है….दोबारा सुने तो तुम लोग सर पर एक भी ब ईईईईईल नहीं छोड़ेंगे….. याद रखना… देखेंगे कौन तुम लोगों को बचा लेगा…. इस वायरल ऑडियो की पुष्टी आंखो देखी टीवी नहीं करता है।
भारतीय जनतंत्र मोर्चा के अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा, सरकार त्वरित कार्रवाई करें
दरअसल इस वायरल ऑडियो का भारतीय जनतंत्र मोर्चा के अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने विरोध किया। उन्होंने कहा भारतीय जनतंत्र मोर्चा के संरक्षक सरयू राय के नाम धमकी भरा ऑडियो है। इसका हम विरोध करते हैं। इसकी जांच अभिलंब कर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। जिस तरह प्रत्याशी की चर्चा से ही लोग भयभीत है। भारतीय जनता पार्टी की यही गारंटी का पता चल गया है। उन्होंने सराकर से मांग करते हुए कहा कि भारतीय जनतंत्र मोर्चा के संरक्षक सरयू राय और व्यवसायी कृष्णा अग्रवाल की सुरक्षा की व्यवस्था अविलंब करें। इसके साथ ही धर्मेंद्र तिवारी ने धनबाद के लोगों से आग्रह करते हुए कहा राजनीतिक पार्टी के लोक लुभावन जाल में नहीं फंसे। अपना मताधिकार का प्रयोग अपने सुरक्षा और आने वाले बेहतर समय के लिए करें। राजनीति में प्रत्याशियों की छवि आप सभी देख रहे हैं। यही गारंटी है कोई वारंटी नहीं। वही, वायरल ऑडियो मामले में प्रदेश की सरकार को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।