झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान एकाएक प्राथमिक विद्यालय कक्षा 1से 5 के लिए सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा का आयोजन 27 अप्रैल 2024 को लेकर आजसू पार्टी के संगठन सचिव एस अली ने तीखी प्रतिक्रया दी है। उन्होंने कहा कि किसी खास दल को लाभ पहुंचाने वाला काम किया जा रहा है। उन्होंने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष और आयुक्त झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग को इस बाबत पत्र लिखा।
जिसमें उन्होंने कहा कि बिना सम्पूर्ण तैयारी के राज्य के विभिन्न जिलों में परीक्षा केंद्र बनाकर सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा का आयोजन करवाने का निर्णय कही से भी न्याय संगत नहीं है। चुकी देश में लोकसभा चुनाव हो रही है और झारखंड के कई लोकसभा सीटों के लिए 23 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुका है। जिसमें प्रशासनिक अमला चुनावी प्रक्रिया को पूरी करने में लगे हुए हैं। इस वजह से नियुक्ति परीक्षा प्रभिवित होने कि संभावना है।
वहीं, दूसरी ओर जेटेट उत्तीर्ण पारा शिक्षकों का भी चुनावी प्रशिक्षण चल रही है। जो 26 अप्रैल 2024 को भी है। ऐसे में बहुत सारे पारा शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो जाएंगे। जो इनके साथ अवसर छीनने जैसा होगा। इस निर्णय से अभ्यर्थियों में निराशा और गुस्सा दोनों है। इसके साथ ही यह फैसला आर्दश चुनाव आचार संहिता का उलंघन है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग अभ्यर्थियों के हित में लोकसभा चुनाव के बाद सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा आयोजित कराये। यह न्याय उचित होगा।