ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को होटवार जेल से एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी के जोनल ऑफिस पूछताछ के लिए लगाया गया है। ईडी की टीम ने मंत्री आलमगीर आलम को शुक्रवार से यानी आज से छह दिनों तक के लिए पुलिस रिमांड पर ले ली है। जिसके बाद पीएस संजीव लाल के ठिकानों से मिले 35 करोड़ 23 लाख रुपये कैश, टेंडर के कमीशन समेत अन्य मामलों में पूछताछ जारी है। पुलिस रिमांड के इन छह दिनों तक मंत्री आलमगीर आलम को ईडी के जोनल ऑफिस में रखकर ही पूछताछ की जाएगी। वहीं, पूछताछ में कई नए खुलासा होने की संभवाना हैं। इसके साथ ही मंत्रालय से जुड़े टॉप से लेकर बॉटम तक के अधिकारियों को मिलने वाले कमीशन की खेल में संलिप्ता और भूमिका को भी खंगाला जायेगा। पूछताछ से पहले मंत्री आलमगीर आलम की मेडिकल जांच की गयी। डॉक्टर ने बताया कि वे शुगर और बीपी की दवा लेते हैं। उसे ही कंटिन्यू करेगे।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in