ट्रेनों में बढ़ती भीड़ की वजह से जहां यात्रियों में कंफर्म टिकटों के लिए मारामारी चल रही है। वहीं इसका फायदा कुछ एजेंट उठा रहे हैं। दरअसल ऑपरेशन उपलब्ध के मद्देनदर आरपीएफ को सफलता हाथ लगी।आरपीएफ पोस्ट हटिया के निरीक्षक रूपेश के पर्यवेक्षण में आरपीएफ हटिया फ्लाइंग टीम रांची के साथ मिलकर ऑपरेशन उपलब्ध के तहत अभियान चलाया। इस दौरान सीआरपीएफ ने रेलवे आरक्षण केंद्र हटिया से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है। जिसके पास से प्रीमियम तत्काल रेलवे आरक्षण टिकट मिला।
हटिया निरीक्षक रूपेश ने संदेह होने पर उससे पूछताछ की। पूछताछ के क्रम में उक्त व्यक्ति ने अपना नाम पिंटू कुमार, उम्र 24, पता गिरिडीह झारखंड का रहने वाला बताया। जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल लिया। उसने सीआपीएफ को बताया कि कुछ रुपयों के लालच में दूसरे व्यक्ति के लिए टिकट ले रहा था। जानकारी के अनुसार उसके पास से रेलवे आरक्षण का दो रिक्त फॉर्म भी बरामद हुआ है। वहीं, हटिया आरपीएफ के उपनिरीक्षक सूरज राजवंशी ने बरामद टिकट को जब्त कर लिया है। जिसके बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत उक्त व्यक्ति ( पिंटू कुमार) को रेलवे अधिनियम की धारा 143 अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे अब न्यायालय में पेश किया जायेगा।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in