आरपीएफ पोस्ट रांची को ऑपरेशन उपलब्ध के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें 39 हजार मुल्य की 14 ई-टिकट बरामद किये गये है। दरअसल आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर छपेमारी की। जहां दुकानदार को टिकट के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। आरपीएफ और गोंडा थाना ने संयुक्त अभियान के तहत ऑपरेशन उपलब्ध चलाया। सबसे पहले टिकट की कालाबजारी की सूचना पर छापेमारी टीम गठित की गयी। जिसके तहत टीम में शामिल सदस्य मंगलवार की शाम कांके के चांदनी चौक के पास मरियम कंप्यूटर पर रेड करने पहुंची।
टीम ने पूरे दुकान को सर्च किया। जहां से दुकानदार रिजवान अहमद के पास से 14 ई-टिकट बरामद हुई। जिसके बाद उससे कड़ाई से पूछताछ की गयी तो, उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इस दौरान टीम ने रिजवान को रेलवे एक्ट धारा 143 के तहत गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद बुधवार को उससे कानूनी प्रक्रिया के तहत कोर्ट में पेश किया गया। वहीं, आरपीएफ से सहायक उपनिरीक्षक शक्ति सिंह ने 14 टिकट, मोबाईल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स समेत अन्य समानों को जब्त कर लिया। इन सभी बरामद समानों को आरपीएफ पोस्ट रांची में रखा गया है। वहीं, छापेमारी दल में आईपीएफ दिगंजय शर्मा, एसआई सोहन लाल, एएसआई शक्ति सिंह, अभिषेक कुमार यादव, अफरोज आलम और एसपी राय समेत अन्य शामिल थे।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in