राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव की शुक्रवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद अनन फनन में तेज प्रताप को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार तेज प्रताप यादव ने अचानक सीने में दर्द होने की शिकायत की। जिसके बाद पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल 9 महीने के अंदर यह दूसरी बार है, जब तेज प्रताप की तबीयत खराब हुई है। वही, डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। बता दें कि तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को बक्सर जिले का दौरा किया था। इस दौरान इन्होंने कृष्णब्रह्म में ज्ञान बिंदु लाइब्रेरी का उद्घाटन भी किया था।
सीने में दर्द के बाद तेज प्रताप अस्पताल में हुए भर्ती
जानकारी के अनुसार तेज प्रताप यादव रोजाना की तरह अपने आवास पर काम निपटा रहे थे। इस दौरान ही उनके सीने में दर्द होने लगा। उनके स्टाफ ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया और फोन पर उनकी मां राबड़ी देवी को जानकारी दी। बताया जा रहा है कि तेज प्रताप को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। ऐसे में उन्हें अस्पताल में ऑक्सीजन भी लगाया गया है।