इंडिया गठबंधन के उलगुलान रैली में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस भिड़े गए। इस दौरान कुछ लोग घायल भी हुए है। वहीं, सिटी एसपी ने मामले को शांत कराया। इससे साथ ही सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है । यह मामला चतरा से गठबंधन के (कांग्रेस) उम्मीदवार केएन त्रिपाठी के गुट से मारपीट से जुड़ा हुआ है। पूरी घटना उस वक्त हुई, जब मंच से गठबंधन के नेता उलगुलान रैली के माध्यम से अपनी बातों को रखा रहे थे।
दरअसल इसी दौरान चतरा लोकसभा के किसी बात को लेकर राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़त हो गयी। दोनों दलों के कार्यकर्ता कुर्सी और डंडे लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े। जिसके बाद वहां मौजूद सुरक्षा में तैनात जवानों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। इसके बावजूद तबतक कुछ लोगों को चोटे लग चुकी थी। जिसके बाद रैली में कुछ देर के लिए भगदड़ जैसा माहौल हो गया। बता दें कि प्रभात तारा मैदान में इंडिया गठबंधन की ओर से उलगुलान रैली का आयोजित किया गया। जिसमें शामिल होने देशभर से विपक्षी नेता का जुटान हुआ था।