मालवाहक परिचालन में नई व्यवस्था लागू करने के आदेश पर रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आरजीटीए) के पदाधिकारी नगर आयुक्त से मिलेगे। आरजीटीए के प्रवक्ता सुनील सिंह चौहान ने कहा कि रांची नगर निगम के मालवाहक परिचालन में नई व्यवस्था लागू का विरोध किया जायेगा। जल्द ही आरजीटीए का प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त से मिलकर इस नई व्यवस्था पर पुनर्विचार करने का आग्रह करेगें। इस बाबत रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन 28 जुलाई को एक बैठक भी करेगी। जिसमें व्यवसायिक संगठनों से जुड़े सदस्य नये व्यवस्था का विरोध को लेकर रणनीति तय करेगे।
उन्होंने कहा कि इस नई व्यवस्था से परिवहन व्यवसाय ही नहीं बल्कि राजधानी से जुड़े पूरे व्यसायिक गतिविधियां प्रभावित हो जायेगी। जिससे इसका सीधा प्रभाव शहर के आम जनता पर पड़ेगा। इसके साथ ही दैनिक प्रयोग की वस्तुएं अधिक महंगी हो जायेगी। नये व्यवस्था के फरमान की वजह से मालवाहक वाहनों से जुड़े मालिक, चालक और मजदूरों के सामने रोजी रोटी तक की समस्या खड़ी हो जायेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार एक लघुभार वाहन मालिक की व्यथा को समझें। वे बड़ी मुश्किल से ऋण लेकर वाहन खरीद अपने परिवार का भरण पोषण करता हैं। नई व्यवस्था में दिन के समय मात्र चार से पांच घंटे ही माल ढुलाई हो सकेगी। इससे लघुभार वाहन मालिक ना तो ऋण की किस्त दे पायेगे और ना ही परिवार का भरण पोषण कर सकेगे।