रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आरजीटीए) का मालवाहक वाहनों के यातायात व्यवस्था में नये फरमान को लेकर लगातार विरोध जारी हैं। इस बाबत आरजीटीए के बैनर तले बुधवार को मालवाहक वाहनों से जुड़े व्यपारियों ने आमसभा कर सरकार व प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला। इस दौरान जालान रोड के सभी सदस्यों ने सांकेतिक रूप से लोडिंग,अनलोडिंग, माल की बुकिंग और डिलीवरी के कार्य को स्थगित रखा।
आरजीटीए प्रवक्ता सुनील सिंह चौहान ने कहा कि लघुभार वाहकों की नई परिचालन व्यवस्था को लेकर चरणबद्ध रूप से विरोध किया जा रहा हैं। हम नगर आयुक्त से मिलकर भी अपनी बातों और इससे होने वाली समस्याओं से अवगत करावा चुके हैं। पिछले दिनों दिगंबर जैन भवन में भी बैठक हुई थी। जिसमें लघुभार वाहकों के व्यवसायियों जुटे थे। इसके साथ ही इस बैठक में रांची और हटिया के विधायक भी पहुंचे थे। जिसमें उन्होंने समस्या को समझा और एसोसिएशन का साथ देने की बात कहीं हैं।
उन्होंने कहा कि इस मुद्दें पर रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्य लामबंद हो रहे हैं। अगर नई परिचालन व्यवस्था रही तो, लघुभार वाहन मालिकों, चालक व मजदूर सड़क पर आ जायेगे। समस्या गंभीर हैं इसपर सरकार को हस्तक्षेप करने की दरकार हैं। इसी आलोक में आज जालान रोड में बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें लघुभार वाहकों से जुड़े संगठन के सदस्य पहुंचे थे। इस दौरान सदस्यों ने फैसला किया हैं कि एफजीसीसीआई के प्रतिनिधियों के साथ आगामी चार अगस्त को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की वार्ता होनी हैं। इस वार्ता के बाद ही आगे किसी बात को लेकर निर्णय लिया जायेगा।
संगठन के सदस्य हुये शामिल
बैठक में एफजेसीसीआई के पवन शर्मा, परेश गट्टानी, जी साहित्य पवन , झारखंड प्रगतिशील मजदूर यूनियन के विपिन कुमार, देवेन्द्र सिंह, झारखंड प्रगतिशील मजदूर यूनियन सह बीजेपी नेता के ललित ओझा, आरजीटीए के अध्यक्ष ऋषिदेव यादव, सचिव धीरज ग्रोवर, प्रवक्ता सुनील सिंह चौहान, संजय जैन, पवन शर्मा, सुनील माथुर, दीपक सिंह, बिंदुल वर्मा, पिंटू अग्रवाल, सतीश कुमार, प्रभाकर सिंह, रवींद्र दुबे, रत्नेश सिंह, उदय सिंह, श्याम लाल अग्रवाल, विनय सिंह, रंजीत तिवारी, संजीव अग्रवाल, श्यामबिहारी सिंह, अनिल माथुर, जितेन्द्र सिंह, झारखंड मिनी ट्रक ऑनर एसोसिएशन के रवींद्र सिंह, अरविंद सिंह, मनीष शर्मा और प्रकाश राय समेत अन्य उपस्थित थे।