रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आरजीटीए) का प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को नगर विकास सचिव से मुलकात करने पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्यसभा सांसद महुआ माजी मौजूद थी। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने नगर विकास सचिव को ट्रांसपोर्ट नगर से सबंधित ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद ट्रांसपोर्ट नगर से जुड़ी समस्याओं से नगर विकास सचिव को अवगत कराया गया।
मुलकात करने के बाद आरजीटीए के प्रवक्ता सुनील सिंह चौहान ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से ट्रांसपोर्ट नगर विषय पर सचिव को विस्तृत जानकारी दी गयी हैं। इस दौरान सांसद महुआ माजी ने सचिव से आग्रह किया कि ट्रांसपोर्ट्स की समस्या के समाधान को लेकर एक बैठक किया जाये। जहां संबधित विभाग के अधिकारियों के साथ ही रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्यों को भी इसमें बुलाया जाये। जिससे मिल बैठकर समस्या का समाधान निकाला जा सके।
इस दौरान नगर विकास सचिव ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द बैठक की जायेगी। जिसमें भविष्य में बनने वाले ट्रांसपोर्ट नगर विषय पर आरजीटीए के सदस्यों से सुझाव भी लिए जायेंगे। वहीं, सांसद महुआ माजी ने ट्रांसपोर्टर्स को यह भी भरोसा दिलाया कि परिवहन व्यवसाय से जुड़े समस्या को नजर अंदाज नहीं किया जायेगा। इन समस्याओं को सरकार तक पहुंचा कर उसका उचित समाधान निकालने का हर संभव प्रयास जारी रहेगी। जिसके बाद आरजीटीए का प्रतिनिधिमंडल ने सांसद महुआ माजी के इस साकारात्मक पहल को लेकर आभार जताया। प्रतिनिधिमंडल में आरजीटीए के संजय जैन, सुनील सिंह चौहान, धीरज ग्रोवर और नंदकिशोर सिंह चंदेल शामिल थे।