बड़गाई अंचल के 8.46 एकड़ जमीन घोटाले के आरोप में निलंबित राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद को 12 दिनों की ईडी रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद शनिवार को ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी ने अदालत की अनुमति पर छह फरवरी को जेल से उसे अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई है। ईडी ने तीन बार में कुल 12 दिनों तक पूछताछ कर चुकी है। पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा। कारण ईडी ने 14 दिनों की पुलिस रिमांड में से 12 दिनों की पूछताछ कर चुकी है। ईडी दो और दिन पूछताछ कर सकती है। जानकारी के अनुसार उससे ईडी पूछताछ 16 फरवरी तक पूरी कर लेगी। 17 फरवरी को पेशी के पहले मेडिकल जांच कराया जाएगा। बता दें कि ईडी ने सेना के कब्जेवाली 4.55 एकड़ जमीन घोटाले में बीते 13 अप्रैल को भानु प्रताप प्रसाद को गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में है। अब बड़गाई अंचल से जुड़े जमीन घोटाले में भी रिमांड किया गया है।