झारखंड में पहली बार हुए पारा शिक्षकों के आकलन परीक्षा परिणाम को जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा। इसको लेकर जैक की ओर से अंतिम रुप दे दिया गया है। अब पारा शिक्षकों को ज्यादा इंतेजार करने की जरुरत नहीं है। जैक आगले दस दिनों के अंदर ही परिणाम जारी कर देगा। जिसके बाद आकलन परीक्षा में पास करने वाले सहायक अध्यापकों के मानदेय में तकरीबन 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी जाएगी। वहीं, जो शिक्षक सफल नहीं होंगे, उन्हें परीक्षा पास करने के लिए तीन अवसर प्रदान किए जाएगे। इस आधार पर चार आकलन परीक्षा आयोजित किए जाने है, जिसमें एक आकलन परीक्षा हो गई है। शेष अभी तीन परीक्षाएं बाकि है।
जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने शनिवार को कहा कि पारा शिक्षक से सहायक अध्यापक बने शिक्षकों का आकलन परीक्षा लेने में जैक ने पारदर्शिता के हर पहलु पर काम किया है। यह परीक्षा 30 जुलाई को लिया गया था। अगले 10 दिनों के अंदर आकलन परीक्षा के परिणाम घोषित कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में 30 जुलाई के दिन ही 81 केन्द्रों पर हुई आकलन परीक्षा में करीब 43,000 सहायक अध्यापक शामिल हुए थे। वही, कक्षा 1 से 5 में 36000 और 6 से 8 के लिए 7 हजार शिक्षक आकलन परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में दो दर्जन से अधिक सहायक अध्यापकों को निष्कासित कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि ढाई घंटे की हुई आकलन परीक्षा में शिक्षकों से 150 अंकों का प्रश्न पूछे गए थे।