पंडरा के राधा नगर वार्ड नंबर 33 के लोग बदबूदार नाली पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। इनका घर से बाहर निकला दूभर हो गया है। नाली के पानी का रोड़ और आसपास के खाली जगहों पर जमाव होना मोहल्ले के लोगों के लिए विकट समस्या बनता जा रहा है। इस समस्या से राधा नगर के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल ने रांची एसडीओ और नगर निगम जाकर ज्ञापन के माध्यम अवगत कराया है।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल मुहल्ले के निवासी सह झारखंड प्रदेश युवा नाई संघ के महामंत्री रामू ठाकुर ने कहा कि पिछले कई वर्षों से राधा नगर से होकर बाजार समिति के नाली वाली पानी नियमित रूप से बने हुये नाली के माध्यम से निकल जाती थी। जिसको लेकर पंडरा बाजार समिति की ओर से ही नाली का निर्माण भी करवाया गया।
लेकिन वर्तमान में नाले का पानी अवरुद्ध होने के कारण बदबूदार जल जमाव जैसी विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है। इसके साथ ही अब तो नाली के पानी से सड़ी हुई दुर्गंध भी आनी शुरु हो गयी है। जिससे यहां के मोहल्ले वालों का रहना, खाना और पीना तक मुश्किल हो गया है।
उन्होंने कहा कि लोगों को सड़क के एक छोर से दूसरे छूर तक जाने के लिए नाक पर रुमाल रख कर जाना पड़ रहा है। इतना ही नहीं, जब हवायें चलती है तो दुर्गंध घरों के अंदर तक पहुंच जाता है। जिससे घर में बड़े, बुढ़े और छोटे-छोटे बच्चे असहज महसू करते है। वहीं, कुछ दिनों में ही रांची शहर में बारिश शुरु हो जायेगी। जिसके वजह से बरसात के दौरान महामारी और संक्रमण का खतरा लगातार मोहल्ले में फैलने की आशंका बनी हुई है।
दीवार खड़ी होने पर नाली का पानी हुआ ब्लॉक, प्रशासन दूसरा विकल्प तलाशें
रामू ठाकुर ने कहा कि इस समस्या से कुछ दिन पहले तक दो प्लाट खाली थे। जहां से होकर नाली गुजर रहा था। लेकिन इसके बाद उन दो प्लॉट के लोग ने काम शुरु किया। इस दौरान दीवार खड़ी कर दी है। जिसके वजह से नाली वाली पानी का निकासी ही बंद हो गया। इसके बाद अब, यह समस्या मुहल्ले के लोगों के लिए परेशानी की सबब बना हुआ है। बरसात से पहले पानी निष्कासन की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो, मच्छरों प्रकोप के साथ ही दूसरी महामारी बीमारियों के फैलने का खतरा लगातार बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कि इन समस्या को लेकर रांची सदर एसडीओ और नगर निगम को ज्ञापन देकर मुहल्ले के लोगों ने अवगत कराया है। प्रशासन से आग्रह करते हुये उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस पर विचार कर वैकल्पिक व्यवस्था की जाये। जिससे इस समस्या के विकराल होने से पहले ही लोगों को निजाद मिल सके। वहीं, मुहल्ले की समस्या को लेकर अरुण कुमार सिंह, अमोद कुमार पांडे सत्येंद्र सिंह ओम प्रकाश कुमार, राहुल, जितेंद्र कुमार सिंह, राजेश महतो, प्रकाश कुमार, राजू कुमार, महेंद्र सोनी, केदार प्रसाद केसरी, एमपी सिंह, फेकन झा, परमानंद सिंह, जयप्रकाश यादव, पूजा कुमारी, सोनू कुमार, सिद्धेश्वर प्रसाद, आईबी दुबे, सुनीता देवी, ओम प्रकाश सिंह और विनोद कुमार समेत अन्य लोगों ने हस्ताक्षर कर जल्द निदान को लेकर गुहार लगायी है।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in