रांची जिला बार एसोसिएशन(आरडीबीए) के 16 पदों के लिए 20 जनवरी को वोटिंग होगी। चुनाव की घोषणा के साथ ही आरडीबीए के सदस्यों के बीच सरगर्मी बढ़ गई है। तीन जनवरी बुधवार से नामांकन पत्र की बिक्री प्रारंभ हो चुकी है। चुनाव समिति के सदस्य अजय कुमार तिवारी और अमरेंद्र कुमार झा ने संयुक्त रुप से जानकारी दी कि पहले दिन बुधवार को 28 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिया है। इसमें निवर्तमान संयुक्त सचिव (प्रशासन) पवन रंजन खत्री, अमेंद्र त्रिवेदी, आशीर्वाद बेदिया समेत अन्य के नाम शामिल हैं। चार जनवरी से नामांकन पत्र की बिक्री के साथ नामांकन पत्र दाखिल की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इसके बाद ही पूरी जानकारी मिल सकेगी कि कौन उम्मीदवार किस पद का दावा करते हुए नामांकन दाखिल कर रहे हैं। हालांकि नामांकन पत्र लेने से पहले ही कई वकीलों ने चुनाव प्रचार प्रारंभ कर दिया है। सोशल मीडिया पर अभी से अपने पक्ष में वोट करने का अनुरोध किया जा रहा है। बता दें कि मैदान में खड़े उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 2116 मतदाता करेंगे। तीन जनवरी से लेकर 8 जनवरी तक इच्छुक उम्मीदवार नामांकन पत्र ले और इसी अवधि में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। आरडीबीए के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, सहायक कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव प्रशासन, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के साथ-साथ कार्यकारिणी समिति के 9 सदस्यों का चुनाव होना है। 20 जनवरी को मतदान के बाद मतों की गिनती 21 जनवरी को दिन के 11:30 बजे से शुरू होगी।