रांची जिला बार एसोसिएशन(आरडीबीए) के 16 पदों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर वकीलों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। नामांकन पत्र लेने की संख्या 68 तक पहुंच चुकी है। नामांकन पत्र बिक्री के दूसरे दिन निवर्तमान महासचिव संजय कुमार विद्रोही, महासचिव उम्मीदवार अनिल कुमार कंठ, सुधीर सिन्हा समेत 40 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिया। पहले दिन 28 नामांकन पत्र की बिक्री हुई थी। गुरुवार को कोषाध्यक्ष पद के लिए अमर कुमार एवं कार्यकारिणी समिति के सदस्य के लिए राकेश कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल है। यह जानकारी चुनाव समिति के सदस्य अजय कुमार तिवारी एवं अमरेंद्र कुमार झा ने दी है। चार जनवरी से आठ जनवरी तक नामांकन पत्र की बिक्री के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकेगा। इसके बाद ही पूरी जानकारी मिल सकेगी कि कौन उम्मीदवार किस पद का दावा करते हुए नामांकन दाखिल कर रहे हैं। हालांकि नामांकन पत्र लेने से पहले ही कई वकीलों ने चुनाव प्रचार प्रारंभ कर दिया है। सोशल मीडिया पर अभी से अपने पक्ष में वोट करने का अनुरोध किया जा रहा है। बता दें कि मैदान में खड़े उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 2116 मतदाता करेंगे। तीन जनवरी से लेकर 8 जनवरी तक इच्छुक उम्मीदवार नामांकन पत्र ले सकेंगे तथा इसी अवधि में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। मतदान बार एसोसिएशन के नए बार भवन के बेसमेंट में 20 जनवरी को होगा।