रेपो रेट 6.5 प्रतिशत पर बना रहेगा, एमपीसी की बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसका एलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि बैंक मजबूत हैं। एनपीए घटा है। कॉरपोरेट बैलेंश शीट मजबूत हुए हैं। भारत के मजबूत मैक्रोइकोनॉमिक फंडामेंटल बने हुए हैं। भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूती बनी हुई है। आरबीआई गवर्नर ने कहा है कि सब्जियों की कीमत बढ़ने से महंगाई पर असर पड़ा है। जुलाई अगस्त में महंगाई बढ़ने का अनुमान है।
शक्तिकांत दास ने बताया कि एमपीसी की बैठक के दौरान सभी सदस्य सर्वसम्मति से ब्याज दरों को स्थिर रखने के पक्ष में रहे। उन्होंने यह भी बताया कि ग्लोबल स्तर पर ब्याज दरें लंबे समय तक बनी रहेंगी। आरबीआई गवर्नर दास ने कहा कि ग्लोबल इकोनाॅमी में महंगाई और कर्ज की चुनौतियां कायम हैं। शक्तिकांत दास ने कहा कि दूसरे देशों की तुलना में भारत आर्थिक चुनौतियों से निपटने में अधिक सक्षम है हमारी अर्थव्यवस्था उचित गति से बढ़ती रही है। दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। वैश्विक विकास में लगभग 15 प्रतिशत का योगदान दे रही है। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि FY 24 में सीपीआई 5.1 प्रतिशत से बढ़कर 5.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है। आरबीआई के मुखिया ने कहा कि FY24 में जीडीपी 6.5 प्रतिशत रह सकती है। वहीं FY25 में जीडीपी 6.6 प्रतिशत रह सकती है।
Place your Ad here contact 9693388037
Previous Articleउत्तर कोरिया के तानाशाह का सेना को आदेश- युद्ध के लिए रहो तैयार
Next Article सड़क हादसे में भाजपा नेता के पुत्र की मौत