रिजर्व बैंक ने 19 मई को घोषणा करते हुए कहा था कि 2000 के नोटों को चलन से बंद कर दिया जाएगा। इसको लेकर भारतीय रिजर्व बैंक ने एक नई जानकारी दी हैं। बैंक ने सोमवार को कहा कि प्रचलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोट यानी 76 प्रतिशत से ज्यादा करेंस देश की बैंकों में पहुंच गई है। इसमें से ज्यादातर राशि बैंकों में जमा के माध्यम से वापस आई है। रिजर्व बैंक के इस घोषणा के बाद ऐसा लग रहा है कि नोट वापसी का काम लगभग पूरा होने वाला है। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि बैंकों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 19 मई को घोषणा के बाद प्रचलन से वापस प्राप्त 2,000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य 30 जून, 2023 तक 2.72 लाख करोड़ रुपये है। वही बैक 30 जून को कारोबार की समाप्ति पर 2,000 रुपये प्रचलन में 0.84 लाख करोड़ रुपये थे। इस तरह अब 19 मई, 2023 तक प्रचलन में मौजूद 2,000 रुपये के 76 प्रतिशत नोट वापस आ गए हैं।