झारखंड में भारत बंद का असर देखने को मिला हैं। जिसका समर्थन झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल (महिला प्रकोष्ठ) ने की हैं। दरअसल जनता दल ने अनुसूचित जाति व जनजाति के आरक्षण में वर्गीकरण करने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध किया। इन मुद्दों को लेकर यूपीए में शामिल घटक दलों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। बंद के आह्वान का समर्थन करते हुये राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रानी कुमारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया।
दरअसल राजद महिला प्रकोष्ठ के बैनर तले बुधवार को कार्यकर्ता ने जुलूस की शक्ल में पिस्का मोड़,लाह कोठी, रातू रोड, शहीद चौक होते हुये अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचे। जिसके बाद क्रीमी लेयर लगाने के फैसले पर आपत्ति जताते हुये इसे वापस लेने के समर्थन में नारेबाजी की। जुलूस की अगुवाई कर रही आरजेडी की प्रदेश अध्यक्ष रानी कुमारी ने कहा कि एससी-एसटी कोटे में क्रीमी लेयर लगाने का निर्णय उचित नहीं हैं। केंद्र सरकार अध्यादेश लाकर इसमें बदलाव करें। उन्होंने कहा कि देश में जातीय जनगणना कराई जायें। मौके पर मीना देवी, खुशबू कुमारी, पूनम साहू, सरिता कुजूर, सरोज देवी, पूनम देवी, रीता देवी, मनीष बाड़ा समेत अन्य उपस्थित थे।