चेक बाउंस से जुड़े मामले में अभिनेत्री अमीषा पटेल पर अदालत ने 500 रुपए का हर्जाना लगाया है। बुधवार को न्यायिक दंडाधिकारी डी एन शुक्ला की अदालत में मामले में शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह की ओर से गवाही कराई गई । आरोपी की ओर से उनके वकील ने गवाह का जिरह नहीं किया। उसके लिए अदालत से समय की मांग की । शिकायतकर्ता के वकील विजयलक्ष्मी श्रीवास्तव ने इसका विरोध किया और अमीषा पटेल का जमानत रद्द करने का अनुरोध किया। इस पर अदालत ने अमीषा पटेल के वकील के द्वारा समय मांगे जाने पर ₹500 का हर्जाना लगाया। यह राशि कोर्ट में जमा करने को कहा गया है । साथ ही मामले की अगली सुनवाई की तारीख 7 अगस्त निर्धारित की गई है । उस दिन गवाह का जिरह किया जाएगा। बता दे की फिल्म मेकर अजय कुमार सिंह ने अभिनेत्री अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। देसी मैजिक फिल्म बनाने के नाम पर अजय कुमार सिंह से अमीषा पटेल ने 2 करोड़ रुपया ली थी। वापसी के लिए जो चेक दिया गया वह बाउंस कर गया। अजय कुमार सिंह के द्वारा पैसा मांगने पर अमीषा पटेल ने 2 चेक दिया था।.वह.दोनो चेक बाउंस हो गया था।जिसको लेकर अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। ।