दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल के अंतर्गत विकास कार्य किया जा रहा हैं। जिसके मद्देनजर ब्लॉक लिया जायेगा। जहां पांच से लेकर नौ फरवरी तक दो ट्रेनें प्रभावित होगी। इस दौरान खड़गपुर हटिया खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस ( ट्रेन संख्या 18035/18036 ) और हटिया टाटानगर हटिया एक्सप्रेस ( ट्रेन संख्या 18602/18601) को रद्द किया जा रहा हैं। वहीं, रांची वाराणसी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18611) की प्रतीक्षा सूची को देखते हुये अतिरिक्त कोच लगाये जायेगे। जिसके तहत रांची रेल मंडल ने निर्णय लिया है कि इस ट्रेन में 6, 7, 8,10 और 11 फरवरी को द्वितीय श्रेणी के स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच को शामिल किया जायेगा।
Place your Ad here contact 9693388037