रांची रेल मंडल के हटिया स्टेशन से खुलने वाली दो ट्रेनों के परिचालन में बदवाल किये गये हैं। दरअसल दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकास कार्य किया जा रहा हैं। इसको लेकर ब्लॉक लिया जायेगा। जिसके वजह से 15 से 20 अक्टूबर तक खड़गपुर – हटिया – खड़गपुर एक्सप्रेस ( ट्रेन संख्या 18035/18036) का आंशिक समापन व प्रारंभ होगा। अब यह ट्रेन चार दिनों तक यानी 15, 17, 18 व 20 अक्टूबर को आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन और प्रारंभ करेगी। इस ट्रेन का आद्रा – हटिया – आद्रा के बीच परिचालन इस अवधि में पूरी तरह से रद्द करने का फैसला लिया गया हैं। वहीं, टाटानगर – हटिया एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18601) चार दिनों तक परिवर्तित मार्ग होकर दौड़ लगायेगी। रांची रेलवे मंडल के अनुसार 14, 16 व 19 अक्टूबर को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल – पुरुलिया – कोटशिला –मूरी से ना होकर परिवर्तित मार्ग यानी चांडिल – मूरी होते हुये इस ट्रेन का परिचालन होगा।