दिपावाली और छठ त्योहार की भड़ी को देखते हुये रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया हैं। जिसके तहत कोयंबत्तूर – बरौनी – कोयंबत्तूर स्पेशल ट्रेन (वाया – रांची) और दुर्ग- पटना – दुर्ग दिवाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (वाया – रांची) का परिचालन किया जा रहा हैं। इसकी घोषणा रांची रेल मंडल ने कर दी हैं। जिसके अनुसार कोयंबत्तूर – बरौनी स्पेशल (ट्रेन संख्या 06055, वाया – रांची ) 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को कोयंबत्तूर से दौड़ लगायेगी। इस दौरान यह कुल 4 ट्रिप चलेगी।
जिसके तहत कोयंबत्तूर स्टेशन से शनिवार की सुबह 11:50 बजे यह ट्रेन खुलेगी। जो काटपाडी स्टेशन 6:10 बजे, विजयवाड़ा 3:40 बजे, सम्बलपुर 9:40 बजे, राउरकेला 1:18 बजे, हटिया होते हुये सोमवार की दोपहर 3:45 बजे रांची स्टेशन पहुंचेगी। जहां 15 मिनट रुकने के बाद रांची स्टेशन से 4:10 बजे रवाना होगी। जो मूरी 5:02 बजे, बोकारो स्टील सिटी 5:56 बजे, धनबाद 7:15 बजे और बरौनी स्टेशन पर रात्रि 2:30 बजे पहुंचेगी।
वहीं, बरौनी – कोयंबत्तूर स्पेशल ( ट्रेन संख्या 06056, वाया – रांची) 29 अक्टूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को बरौनी स्टेशन से प्रस्थान करेगी। इस दौरान यह 4 ट्रिप लगायेगी। जो बरौनी स्टेशन से मंगलवार की रात्रि 11:45 बजे खुलेगी। यह धनबाद 6:00 बजे, बोकारो स्टील सिटी 7:40 बजे, मूरी 9:30 बजे होते हुये रांची रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह 11:05 बजे पहुंचेगी।
जिसके बाद यह हटिया स्टेशन से 11:30 बजे प्रस्थान करेगी। जो राउरकेला 2:10 बजे, सम्बलपुर 4:40 बजे, विजयवाड़ा 11:30 बजे, काटपाडी 8:50 बजे होते हुये कोयंबत्तूर स्टेशन शुक्रवार की दोपहर 3:45 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसएलआरडी एक कोच, जनरेटर यान एक कोच, सामान्य श्रेणी एक कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के आठ कोच और थ्री टियर एसी के छह कोच को मिलाकर कुल 17 कोच को शामिल किया गया हैं।
इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्ग- पटना – दुर्ग दिवाली फेस्टिवल स्पेशल (ट्रेन संख्या 08793/08794 ,वाया – रांची) को भी चलाया जा रहा हैं। जो दुर्ग – पटना दिवाली फेस्टिवल स्पेशल ( ट्रेन संख्या 08793, वाया – रांची) 28 अक्टूबर (सोमवार) को केवल एक ट्रिप दुर्ग स्टेशन से लगायेगी। यह ट्रेन दुर्ग स्टेशन से सोमवार को रात्रि 1:20 बजे चलेगी। जो आगले दिन (मंगलवार) को राउरकेला स्टेशन 10:23 बजे, हटिया स्टेशन 1:20 बजे, रांची स्टेशन 1:45 बजे, मूरी 2:50 बजे, बोकारो स्टील सिटी 4:05 बजे होते हुये पटना स्टेशन रात्रि 11:00 बजे पहुंचेगी।
वहीं, पटना – दुर्ग दिवाली फेस्टिवल स्पेशल ( ट्रेन संख्या 08794, वाया – रांची) 29 अक्टूबर (मंगलवार) को पटना स्टेशन से केवल एक ट्रिप के लिए प्रस्थान करेगी। जो पटना स्टेशन से 12:30 बजे, बोकारो स्टील सिटी 7:05 बजे, मूरी 8:12 बजे, रांची 9:35 बजे, हटिया 10:00 बजे, राउरकेला 1:28 बजे होते हुये दुर्ग स्टेशन बुधवार को दोपहर 12:20 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसएलआरडी के दो कोच, सामान्य श्रेणी के चार कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 10 कोच, टू टियर एसी के दो कोच और थ्री टियर एसी के दो कोच मिलाकर कुल 20 को शामिल होंगे।