यात्रियों की सुविधा को लेकर दो एक्सप्रेस ट्रेनों में कोच की संख्या को बढ़ा दी गयी हैं। इस बाबत रांची रेल मंडल ने अधिसूचना जारी कर दिया हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार नई दिल्ली रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12454, 12453, 20408 व 20407) में कोच की संख्या को बढ़ाया गया हैं। जिसके तहत इन ट्रेनों में तत्काल प्रभाव से थ्री टियर एसी के एक कोच को स्थायी रुप से शामिल कर दिया गया हैं। वहीं, गोरखपुर सम्बलपुर गोरखपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15028/15027) में अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही हैं। यात्रियों के लिए यह सुविधा 9 दिसंबर से 31 जनवरी तक रहेगी। जहां इस ट्रेन में थ्री टियर एसी की एक अतिरिक्त कोच को लगाया जायेगा।
Place your Ad here contact 9693388037