रांची रेल मंडल यात्रियों की सुविधा को लेकर लगातार काम कर रहा हैं। इसी कड़ी में यात्रियों को इस बात की जानकारी नहीं होती कि आखिर भीड़भाड़ और पैसों की चेंज वाली झिकझिक से कैसे छुटकारा मिले। दरअसल रांची और हटिया रेलवे स्टेशन ही नहीं, बल्कि रांची रेल मंडल के अंतर्गत आने वाली अन्य स्टेशनों पर ट्रेन और प्लेटफॉर्म टिकट के पैसों की भुगतान के लिए एटीवीएम मशीन, क्यूआर कोड स्कैनर और यूटीएस ऐप के माध्यम से टिकट लेने समेत अन्य सुविधा उपलब्ध कराये गये हैं।
ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये भारतीय रेल हरसंभव प्रयास कर रहा हैं। यात्रियों की सुविधाओं के लिए ही रेलवे ने देश के विभिन्न स्टेशनों पर एटीवीएम (ऑटोमेटिक टिकट वेंडर वेंडिंग मशीन) लगाये हैं।
यह व्यवस्था लगभग सभी छोटे बड़े रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध कराये गये हैं। जहां रांची रेलमंडल के स्टेशनों पर भी तकरीबन 17 एटीवीएम मशीन मौजूद हैं। जिसके तहत रांची में 7 और हटिया रेलवे स्टेशन पर 4 एटीवीएम मशीन लगी हैं। जिनकी मदद से यात्रियों को अब टिकट खरीदने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहने की दरकार नहीं पड़ती हैं। सेकेंड क्लास कोच (अनारक्षित ) में सफर करने वाले यात्री इन एटीवीएम मशीन से चुटकियों में टिकट निकाल सकते हैं। यहीं नहीं एटीवीएम मशीन से सेकेंड क्लास जर्नी के अलावा प्लेटफॉर्म टिकट को भी खरीदा और ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा से भुगतान किया जा सकता हैं।
एटीवीएम स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज करें, और स्टेशन पर खड़े-खड़े काटे टिकट..
एटीवीएम मशीनों से स्मार्ट कार्ड के साथ-साथ कैश और यूपीआई के जरिये भी टिकट खरीदी जा सकती है। अगर आप एटीवीएम कार्ड से टिकट खरीदना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले टिकट काउंटर से एटीवीएम स्मार्ट कार्ड लेना होगा।
इसे मेट्रो कार्ड की तरह ही रिचार्ज किया जाता हैं। जहां 3 प्रतिशत तक का बोनस भी रिचार्ज पर यात्रियों को दिया जाता हैं। एटीवीएम मशीन से टिकट खरीदने के बाद उस टिकट का पैसा एटीवीएम कार्ड से ही कट जायेगा।
ऐसा करता है काम..
# एटीवीएम से टिकट खरीदने के लिए सबसे पहले एटीवीएम मशीन के पास जाकर स्कैन करें।
# जिस स्टेशन की टिकट खरीदनी है, उस स्टेशन का नाम लिखकर अथवा उस स्टेशन को मैप के माध्यम से चुने।
# स्टेशन चुनने के बाद आपको ट्रेन के जिस क्लास में सफर करना है, उस क्लास को चुनना होगा।
# इसके बाद आपको टिकट किराया का भुगतान करना होगा।
# भुगतान करने से पहले स्क्रीन पर तीन ऑप्शन दिखाई पड़ेगे। जहां चाहें तो यूपीआई और कैश से भी टिकट की पेमेंट कर सकते हैं।
# अगर यात्री स्मार्ट कार्ड से टिकट पेमेंट करना चाहते हैं तो स्मार्ट कार्ड का ऑप्शन चुने।
# इस प्रक्रिया में मशीन उक्त कार्ड से खुद ही किराये का पैसा काट लेगी। जिसके बाद मशीन से प्रिंटेड टिकट निकलकर बाहर आ जायेगी।
यूटीएस ऐप से करें बुकिंग..
स्टेशनों पर टिकट कांउटर पर लंबी लाइन लगी रहती हैं। जिसको लेकर यूटीएस ऐप की मदद से भी आसानी के साथ घर बैठे टिकट काटा जा सकता हैं। इस ऐप के माध्यम से बिना लाइन लगे लोग जनरल, रिजर्वेशन और प्लेटफार्म टिकट को आसानी के साथ कट सकते हैं।
सिनियर डीसीएम सह सीपीआओ निशांत कुमार..
रेलवे का प्रयास है कि यात्रियों को हर संभव सुविधा दिया जाये। रांची रेल मंडल के स्टेशनों पर एटीवीएम मशीन और क्यूआर कोड की सुविधा मौजूद करायी गयी हैं। लोगों के लिए यूटीएस ऐप जैसी सुविधा भी उपलब्ध हैं। यात्री इसका लाभ लें। रांची रेलमंडल में तकरीबन 17 एटीवीएम मशीन लगी हुई हैं। जहां रांची स्टेशन पर 7 और हटिया रेलवे स्टेशन पर 4 एटीवीएम मशीन मौजूद हैं। वहीं, गोला, रामगढ़ मुरी, टाटीसिल्वे समेत अन्य स्टेशनों पर भी लोगों की सुविधा के लिए एटीवीएम मशीन लगी हुई हैं।
इसके उपयोग करने से कम समय में टिकट तो मिलेगा ही, साथ ही टिकट बुकिंग कांउटर की भीड़ से भी छुटकारा मिल सकेगा। पर्व त्योहार में इस सुविधा से लोग लाइन लगने की परेशानी से बच सकेगे। उन्होंने कहा कि एटीवीएम मशीन को दो तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता हैं। पहला लोग खुद से कर सकते है, वहीं, दूसरा फैसिलिटेटर की सुविधा उपलब्ध करायी गयी हैं। जहां इन मशीन पर कर्मचारी रहते हैं। जो यात्रियों को मशीन ऑपरेट करने में सहायता करते हैं।