रांची पुलिस फरार अपराधियों की धर पकड़ के लिए बुधवार को शहर के विभिन्न चौक चौराहों, दीवारों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत अन्य पब्लिक प्लेस पर पोस्टर चस्पा किया हैं। वांटेड की इस पोस्टर में अपराधी की दो तस्वीर हैं। जहां पोस्टर के माध्यम से पुलिस ने आम लोगों से अपील किया है कि वांटेड अपराधी की सूचना अथवा सुराग देने वाले को 20 हजार का इनाम दिया जायेगा। जो भी व्यक्ति जानकारी देगे उसका नाम व पता को पूरी तरह से गुप्त रखा जायेगा।
दरअसल 30 दिसंबर 2024 को रांची के पंडरा में आईसीआईसीआई बैंक में पैसा जमा करने जा रहे आईटीसी का कैशियर सुमित कुमार गुप्ता से अपराधियों ने 13 लाख लूट लिये थे। वहीं, बीच बचाव करने पहुंचे होटल व्यवसायी से जुड़े सुमित को इस वारदात में अपराधियों ने गोली मार दी थी। जिससे वह घायल हो गये थे। इस दौरान उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इसी लूट कांड और फायरिंग मामले में शामिल अपराधियों के धर पकड़ के लिए रांची पुलिस लगातार प्रयास कर रही हैं। जहां एसआईटी टीम का भी गठन किया गया हैं। लेकिन वारदात के तीन दिन के बीत जाने के बावजूद रांची पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी हैं। जिसको देखते हुये रांची पुलिस अब पोस्टर चस्पा कर आम लोगों से सहयोग की अपील की हैं।
जानकारी के अनुसार इस कांड से पहले लगभग सात दिन पूर्व रातू में भी 14 लाख रुपये की लूट हुई थी। जिसका पैटर्न लगभग एक जैसा था। जिसको देखते हुये यह माना जा रहा है कि दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाला गिरोह एक ही हैं। अब यह गिरोह पुलिस के रडार पर आ चुका हैं। पंडरा में किराये के मकान समेत अन्य जगहों से पुलिस को कई लिड मिली हैं। बता दें कि सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान की गयी थी। जहां इस लूट कांड की शाम ही पुलिस ने इसी अपराधी की तस्वीर भी जारी की थी। जिसके बाद अब पुलिस राजधानी रांची में जगह-जगह पोस्टर चस्पा की हैं।