शहर में स्नैचिंग और लूट की बढ़ती घटनाओं को देखते रांची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस बाबत एक लूट कांड की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन अपराधियों के निशाने पर सोने के गहने पहने और मोबाइल से बात करती महिला रहती है। जिनको सॉफ्ट टारगेट समझकर वारदात को अंजान दिया जाता था। दरअसल पुलिस ने नौ अपराधी और इनके साथ पांच मददगारों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक साथ 14 स्नैचरो को दबोच कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो विदेशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, छिनतई का आठ मोबाईल समेत अन्य सामान बरामद हुए है।
रांची एसएसपी कौशल किशोर ने पत्रकारों को बताया कि सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार को पांच हजार रुपये और मोबाइल की छिनतई के मामले सामने आए थे। इस मामले में जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कोकर क्षेत्र में कुछ अपराधी पेट्रोल पंप लूट की योजना बना रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 14 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में छह अपराधियों को चोरी की मोटर साइकिल और लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अपराधियों के निशानदेही पर पांच बाइक और दो स्कूटी भी बरामद किए है। जिसके बाद बाद अपराधियों से चोरी की बाइक और मोबाईल खरीदने वाले पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में अंबर कुमार, नीरज कुमार, सन्नी कुमार, शंकर राम, साहिल सिंह, सौरभ कुमार, सब्बीर कुरैशी, शादाब कुरैशी, रोहित कुमार, अमित कुमार, मनीष कुमार, राजा वर्मा, सन्नी कुमार और सूरज गुप्ता शामिल हैं।