रांची जिला बार एसोसिएशन(आरडीबीए) के 16 पदों के लिए चुनाव 20 जनवरी को है। चुनाव सात पदधारियों एवं नौ कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के लिए होगा। इसके लिए कुल 74 उम्मीदवार मैदान में एक-दूसरे को चुनौती देने को खड़े हैं। इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 2151 मतदाता करेंगे। बार एसोसिएशन का महत्वपूर्ण पद महासचिव का है। इस पद के लिए निवर्तमान महासचिव संजय कुमार विद्रोही, अनिल कुमार कंठ व प्रदीप सरकार समेत चार प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। अध्यक्ष पद के लिए एसपी अग्रवाल, एके मित्रा उर्फ बिजू, रश्मि कात्यायन समेत चार ने दावेदारी ठोकी है। सोमवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन रहा। चुनाव समिति के सदस्य अजय कुमार तिवारी एवं अमरेंद्र कुमार झा ने जानकारी दी कि नाम वापसी की तारीख 10 जनवरी निर्धारित है। उसी दिन अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। नामांकन दाखिल करने के साथ उम्मीदवारों ने विभिन्न तरीकों से प्रचार-प्रसार प्रारंभ कर दिया है।
चुनाव मैदान में खड़े उम्मीदवारों पर एक नजर :
अध्यक्ष पद : एके मित्रा, एसपी अग्रवाल, रश्मि कात्यायन एवं सुधीर सिन्हा
उपाध्यक्ष पद : बीके राय, अनूप कुमार लाल, मुमताज अहमद खान, रंजीत महतो व सतीश कुमार वर्मा
महासचिव पद : संजय कुमार विद्रोही, अनिल कुमार कंठ, आशीर्वाद बेदिया एवं प्रदीप सरकार
संयुक्त सचिव (प्रशासन : पवन रंजन खत्री, अभिषेक कुमार भारती, सुनील पांडेय, अजित कुमार सिंह, दर्पणा तमांग, कुमुद रंजन प्रसाद व काफिऊर रहमान
संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) : रतीश रोशन उपाध्याय, प्रदीप कुमार चौरसिया, जगदीश चंद्र पांडेय, अभय मिंज एवं बिनोद कुमार सिंह
कोषाध्यक्ष पद : अमर कुमार, प्रीतांशु कुमार सिंह एवं मुकेश कुमार केशरी
सहायक कोषाध्यक्ष : सुरोजीत कुमार रॉय, दीनदयाल सिंह, अमरेंद्र नाथ त्रिवेदी, संजय कुमार तिवारी एवं सत्यम कुमार
सदस्य कार्यकारी समिति : सदस्य कार्यकारी समिति के नौ सदस्यों के लिए वीरेंद्र कुमार, सोसन नाग, राम कृष्ण भगत, ज्योति आनंद, जितेंद्र कुमार, शंकर कुमार शर्मा समेत 41 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।