यात्रियों की सुविधा के लिए रांची रेल मंडल से परिचालित होने वाली रांची- दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस ( ट्रेन संख्या 20839/20840) में स्थाई तौर पर एसी टू टायर की एक अतिरिक्त कोच लगेगी। जिसके तहत रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस( ट्रेन संख्या 20839) में 29 और नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस ( ट्रेन संख्या 20840) में 31 जुलाई से यात्रियों को यह सुविधा मिलने लगेगी। यानी अब इस ट्रेन में एसी टू टायर के सात कोच लगेगे। नई व्यवस्था के तहत राजधानी एक्सप्रेस में एसी थ्री टायर के 11 कोच, एसी टू टायर के 7 कोच, एसी वन टायर के एक कोच , जनरेटर यान दो कोच और रसोई यान मिलाकर कुल 22 कोच शामिल होगे।
Place your Ad here contact 9693388037