शराब घोटाले मामले की जांच में ईडी को छापेमारी में अबतक लगभग 30 लाख कैश और कई अहम दस्तावेज मिले हैं। अधिकारिक सूत्रों ने बुधवार रात में बताया कि सुबह से ही बंगाल और झारखंड के रांची, धनबाद, दुमका, देवघर, गोड्डा समेत लगभग 32 से अधिक ठिकानों में एक साथ छापामारी किया जा रहा है। छापेमारी में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बरियातू स्थित आवास से 30 लाख रुपये कैश और निवेश से जुड़े कागजात बरामद किये गये है। हालांकि इस बात की पुष्टी ईडी ने नहीं की है। रांची के विनय कुमार सिंह के आवास से करोड़ो के जेवरात मिले है। इसका आंकलन किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी और अमरेंद्र तिवारी को ईडी ने शनिवार को पूछताछ के लिए क्षेत्रीय कार्यालय बुलाया है। ईडी ने शराब सिंडिकेट से जुड़े लोगों पर बुधवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान टीम को निवेश से जुड़े कई कागजात और दस्तावेज हाथ लगे है। अब इन सभी लोगो से क्षेत्रीय कार्यालय बुलाकर पूछताछ किया जाएगा। जिसके जवाब के आधार पर ही ईड कानून समत कार्रवाई करेगी।