मनी लाउंड्रिंग मामले के फरार दाहू यादव उर्फ राजेश यादव का बेटा राहुल यादव से ईडी ने पांच दिनों तक पूछताछ की। यह पूछताछ साहिबगंज जिले में अवैध खनन से प्राप्त 1000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि की मनी लाउंड्रिंग मामले में की गई। पूछताछ की पुलिस रिमांड अवधि पूरी होने के बाद सोमवार को ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे पुन: बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया गया। कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद ईडी ने 11 जनवरी को जेल से उसे अपने साथ ले गई थी। पूछताछ में अवैध खनन से जुड़े कई तथ्यों की जानकारी ईडी को हाथ लगी है। राहुल यादव ने झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में दो जनवरी को ईडी कोर्ट में सरेंडर किया था। जहां से उसे जेल भेज दिया गया था। बता दें कि ईडी ने अवैध खनन से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए राहुल यादव को पांच बार समन भेजा था। जब वह पांच समन के बावजूद ईडी के समक्ष नहीं पहुंचा तो ईडी ने कोर्ट से उसके खिलाफ गैर जमातनीय वारंट प्राप्त किया था। इसी गिरफ्तारी वारंट के रद्द कराने के लिए झारखंड हाईकोर्ट पहुंचा। हाईकोर्ट सरेंडर करने का आदेश पारित किया था। इसी मामले में मुख्यमंत्री के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत अन्य जेल में है।
What's Hot
अवैध खनन मामला : आरोपी दाहू यादव का बेटा राहुल यादव से ईडी ने की पांच दिनों तक पूछताछ, पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद अदालत में किया गया पेश, भेजा गया होटवार
Place your Ad here contact 9693388037