राज्य के जिला जज रैंक के 12 न्यायिक पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है। साथ ही 28 जूनियर डिवीजन के न्यायिक पदाधिकारियों को सीनियर डिवीजन रैंक में प्रोन्नति दिया गया है। ट्रांसफर-पोस्टिंग की अधिसूचना झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के हस्ताक्षर के बाद जारी कर दिया गया है। इसमें पवन कुमार को रांची का अपर न्यायायुक्त बनाया गया है। इसके अलावा जिन न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है।
ट्रांसफर-पोस्टिंग की सूची :
पवन कुमार, अपर न्यायायुक्त, रांची ।
पारस कुमार सिन्हा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, धनबाद।
कुमार साकेत, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, धनबाद।
नमिता चंद्रा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, जमशेदपुर।
श्वेता ढींगरा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, डालटनगंज।
शिवनाथ त्रिपाठी, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, गढ़वा।
भुपेश कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, गुमला।
आयशा खान, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, डालटनगंज।
नीती कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, राजमहल (साहिबगंज)।
प्राची मिश्रा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, खूंटी।
राजेश कुमार बग्गा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, गिरिडीह।
निरंजन सिंह, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, सिमडेगा।
ट्रांसफर-पोस्टिंग सिविल जज (जूनियर डिवीजन से सीनियर डिवीजन) : इसमें कुछ का स्थानांतरण किया गया तो कुछ का जहां पदस्थापित थे वहीं पदस्थापन के साथ प्रोमोशन किया गया है :
अरुण कुमार दुबे, न्यायिक दंडाधिकारी, देवघर (मधुपुर) ।
आलोक कुमार, अपर. सिविल जज सह-जे.एम.,जमशेदपुर ।
अभिषेक श्रीवास्तव, एसडीजेएम, धनबाद से रांची का सिविल जज ।
नरेंद्र कुमार, अति. सिविल जज व जे.एम.,जमशेदपुर ।
मनोज कुमार इंदवत. जे.एम.,-सह-पी.एम.(जे.जे., बोर्ड), धनबाद से चतरा ।
अनिल कुमार तृतीय, एसडीजेएम, बोकारो से जमशेदपर ।
शेरा सैमसन तिर्की, अपर. सिविल जज (जूनियर डिवीजन)-सह-जे.एम.-सह-जज प्रभारी, धनबाद से रांची ।
शरत निशिकांत कुजूर, सिविल जज सह- पी.एम. (जे.जे. बोर्ड), गढ़वा ।
मिलन कुमार, एस.डी.जे.एम.-सह- अपर. सिविल जज चाईबासा (पोराहाट) से चतरा ।
रितु कुजूर, जे.एम, डाल्टनगंज ।
वीणा कुमारी, एसडीजेएम, गढ़वा ।
गौतम कुमार, एस.डी.जे.एम.-सह-सिविल जज रामगढ़ से कोड़रमा ।
मनीष मणिकांत प्रधान, न्यायाधीश आईएलसी-सह-जे.एम., देवघर ।
प्रवीण उराँव, एसडीजेएम, रांची से रांची सीनियर डिवीजन ।
रवि चौधरी सिविल जज (जूनियर डिवीजन), गढ़वा (नगर उंटारी) ।
निर्मला बारला, एस.डी.जे.एम.-सह- सिविल जज गुमला ।
अशोक कुमार क्रमांक चतुर्थ अपर. सिविल जज (जूनियर डिवीजन)-सह-जे.एम.-सह-जज प्रभारी, रांची ।
अनामिका किस्कू, अपर. सिविल जज सह-जे.एम.-सह-विशेष न्यायाधीश निर्वाचित एम.पी./एम.आई.ए., रांची से सरायकेला भेजा गया ।
रेमी प्रफुल बा, एसडीजेएम, हज़ारीबाग़ से गोड्डा ।
अंजू कुमारी मिंज, सिविल जज, रांची से रांची में ही ।
संतोषिनी मुर्मू, अपर. सिविल जज धनबाद ।
कृष्णा लोहरा, अपर. सिविल जज (ज-सह-जे.एम., गढ़वा ।
सीमा कुमारी मिंज, जे.एम.-सह-पी.एम. (जे.जे. बोर्ड), गिरिडीह ।
मरियम हेमरोम, अपर. सिविल जज सह-जे.एम.-सह-विशेष न्यायाधीश निर्वाचित एम.पी./एम.1.ए., हजारीबाग से सिमडेगा ।
भूपेश चंद्र समद, सिविलजज (जूनियर डिवीजन)-सह-जे.एम.- पी.एम. (जे.जे. बोर्ड), बोकारो ।
सुरेंद्र बेदिया, एसडीजेएम, गोड्डा ।
विशाल माझी, सिविल जज (जूनियर डिवीजन), धनबाद से पाकुड़ ।
श्रुति सोरेन, एसडीजेएम, गिरिडीह से रांची ।
वाल्टर भेंगरा, जेएम सह न्यायाधीश एलएलसी, गोड्डा से रांची प्रोमोशन के साथ स्थानांतरण किया गया है।