वित्त वर्ष 2014 में सरकारी बैंकों का मुनाफा 36270 करोड़ रुपये की तुलना में नौ वर्ष में वित्त वर्ष 2022-23 में तकरीब तीन गुना बढ़कर 1.04 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। ये बातें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक कारपोरेट कार्यालय सह पूर्वोत्तर में बैंक की 29वीं शाखा के शुरु होने पर कही। उन्होंने कहा कि हालांकि सरकार की ओर से शुरू किय गये विभिन्न सुधारों के बल पर अब दोहरी बेलेंस सीट एडवांटेड की स्थिति में है। अब बैंक अच्छा लाभ कमा रहे हैं। उनकी चूकता पूंजी बढ़ी है। जिससे अब वे अपना कारोबार बढ़ने लगे हैं। इससे अर्थव्यवस्था को भी लाभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब 2014 में मोदी सरकार सत्ता में आयी थी, उस समय दोहरी बैलेंस सीट समस्या थी। लेकिन अब यह एडवांटेज की स्थिति में है। जब हम ट्विन बैलेंस सीट की बात करते हैं, तो हम बैंक की बैलेंस सीट, कारपोरेट और एमएसएमई की बात करते हैं। जब ये सभी समस्या में होते हैं, तो इससे अर्थव्यवस्था को भी नुकसान होता है।