संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही मणिपुर मुद्दे को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में फिर तकरार देखने को मिला। संसद के दोनों सदनों में विपक्षी नेताओं ने मणिपुर में हुई बर्बरता पूर्व घटना को लेकर सत्ता पक्ष से चर्चा की मांग की। इसके बाद दोनों सदनों में भारी हंगामा हुआ। जिसको देखते हुए लोकसभा की कार्यवाही एक बार फिर स्थगित कर दी गई है। इससे पहले सुबह कार्यवाही शुरू होने के कुछ मिनटों बाद सदन को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। 12 बजे के बाद कार्यवाही फिर शुरू हुई तो विपक्ष अपनी मांग को लेकर फिर से हंगामा करने लगा। इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 24 जुलाई यानी सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित
मणिपुर मुद्दे पर भारी हंगामे की वजह से लोकसभा के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई। उच्च सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
मणिपुर के सीएम को बर्खास्त करें : खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पीएम मोदी ने मणिपुर के बारे में सदन के बाहर बयान दिया, जबकि उन्हें सदन के अंदर पहले बयान देना था फिर बाहर दे सकते थे, लेकिन उन्होंने पहले ही बाहर बयान दे दिया। जब सदन चल रहा है तो सभी नेता अपने सदस्यों को पहले बयान दे फिर बाहर दे, क्योंकि ये हमारी ड्यूटी होती है। पीएम मोदी ने इस पर अपनी विफलता दिखाई। मणिपुर के सीएम को बर्खास्त जरूर करना चाहिए।
चर्चा के प्रति विपक्ष गंभीर नहीं: राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे लगता है कि चर्चा के प्रति विपक्ष गंभीर नहीं है क्योंकि सरकार तो चाहती है कि मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए। ढट मोदी ने भी कहा है कि जिस प्रकार की घटना हुई है उससे पूरा राष्ट्र शर्मसार हुआ है और उन्होंने मामले में कठोर कार्रवाई करने के लिए भी कहा है।
लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित
Place your Ad here contact 9693388037
Previous Articleपलामू : आहर में डूबने से चार स्कूली बच्चियों की हुई मौत